ग़रीबी

किसी शायर  ने कहा है!!!!
    यूँ न झाँका करो किसी गरीब के दिल में,
वहाँ हसरतें बेलिबास रहा करती हैं।
कुछ महान लोगो ने लिखा है!!!
. गरीब वह नहीं है जिसके पास कम है, बल्कि धनवान होते हुए भी जिसकी इच्छा कम नहीं हुई है, वह सबसे गरीब है। – अश किंग
2. किसी भी प्रकार की गरीबी हमारा ईश्वर से उचित सम्बन्ध जोड़ देती है जब कि हर प्रकार की अमीरी, चाहे मन की हो या धन की, हमारा उससे विच्छेद करा देती है। – फ्रेंक क्रासले
3. गरीबी दैवीय अभिशाप नहीं, मानवीय सृष्टीहै।  – महात्मा गाँधी
4. जो गरीबों पर दया करता है, वह अपने कृत्यों से ईश्वर को ऋणी बनाता है। – इंजील
5. उस मनुष्य से गरीब कोई नहीं है, जिसके पास केवल पैसा है। – एडविन पग
6. गरीब रोटी खोजता है और अमीर भूख। – डेनिश कहावत
7. गरीबी अपमानजनक नहीं है, बल्कि इसकी भयावहता पीड़ादायक है। – मिल्टन बेरेल
8. गरीबी मनुष्य को बुद्धिमान बनती है। – विलियम शेक्सपीयर
9. अगर करना उतना ही आसान होता जितना की जानना की क्या करना अच्छा है, तो शवगृह गिरिजाघर होते और गरीबो के झोंपड़े महल। – विलियम शेक्सपीयर
10. आन्तरिक दरिद्रता ही बाहर की दरिद्रता बनकर प्रकट होती रहती है । – पं. श्रीराम शर्मा आचार्य
11. गरीबी सभी बुराइयों की जड़ है। ना कि गरीब।
12. उम्मीद पर वो सारा जीवन काट लेता है, आँसू के कतरो से मुस्कान छाँट लेता है, अमीरों की भूख है जो कभी कम नहीं होती, मेरे देश का गरीब तो आधा निवाला भी बाँट लेता है।
13. जमीर का फ़क़ीर ना सही, बेअक्ल या सग़ीर नहीं हूँ मैं । पैसे से अमीर ख़ुदा ने नवाजा नहीं, मगर दिल का गरीब नहीं हूँ मैं ।
14. कुबेर भी यदि आय से अधिक व्यय करे तो निर्धन हो जाता है । – चाणक्य
15. गरीबों के बहुत से बच्चे होते हैं , अमीरों के सम्बन्धी । – एनॉन
16. गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है । – सरदार वल्लभभाई पटेल
17. गरीबी दैवी अभिशाप नहीं बल्कि मानवरचित षडयन्त्र है । – महात्मा गाँधी
18. गरीब वह है जिसकी अभिलाषायें बढी हुई हैं । – डेनियल
बताना मेरा मकसद नहीं था, आप लोगो के पास कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता तो कम से कम उनकी मदद करे!!!
    
    

3 comments: